: अवैध रूप से शराब बिक्री करने के चार आरोपी जेल दाखिल
Mon, Oct 28, 2024
बलौदाबाजार भाटापारा - आपरेशन विश्वास के तहत घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले चार शराब कोचियों को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस थाना भाटापारा शहर द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों एवं शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा तड़के सुबह चार बजे से सात बजे के मध्य पूरी तैयारी के साथ गुरूनानक वार्ड भाटापारा में घेराबंदी कर छापामार अभियान चलाया गया। इस दौरान अभियान में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले चार आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 22,770 रूपये कीमती मूल्य के कुल 207 पाव देशी मसाला शराब जप्त किया गया है। अभियान के दौरान घटनास्थल अटल आवास एवं *सभी आरोपियों का सुक्ष्मतापूर्वक विधिवत तलाशी लिया गया , जिसमें आरोपियों से एक नग धारदार चाकू , तीन मोबाइल एवं अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल सीजी 04 एमजी 7052 भी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 486/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना भाटापारा शहर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार आरोपीगण -
लीलाधर चक्रधारी उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर , अल्ताफ शेख उर्फ टिंकू उम्र 24 वर्ष निवासी गुरुनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर , खिलावन गेंदले उर्फ नानू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हार खान थाना भाटापारा ग्रामीण वर्तमान निवासी अटल आवास गुरुनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर और रितिक लसेल उर्फ मोंटू उम्र 20 वर्ष निवासी पंचशील वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
: जमीन खरीदी - बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने के दो आरोपी जेल दाखिल
Fri, Oct 25, 2024
बलौदाबाजार भाटापारा - जमीन खरीदी - बिक्री के नाम पर छलपूर्वक चार लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को थाना लवन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये बारह घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष कुमार ताम्रकार निवासी वार्ड क्र. 05 लवन द्वारा गत दिवस 24 अक्टूबर को थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है एवं ग्राम गिंदोला के शिवकुमार निराला को जानता पहचानता है। उसने ग्राम गिंदोला के कल्याण के साथ मिलकर पूर्णानंद पटेल ग्राम गिंदोला के नाम पर दर्ज जमीन को फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति को छलपूर्वक पेश कर घोखाधड़ी करते हुये रकम ले लिया। आरोपियों द्वारा विगत माह 18 जून एवं 19 जून को जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर प्रार्थी से कुल चार लाख रूपये ले लिया। रूपये वापस मांगने पर दोनों आरोपी अब बहाने बाजी कर रहे है तथा रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 439/2024 धारा 419 , 420 , 467, 468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन से प्रधान आरक्षक मुकेश दीवान द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुये आरोपीगण शिवकुमार निराला एवं कल्याण सिंह को पता तलाश कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर उनके द्वारा जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर प्रार्थी से चार लाख रुपये की रकम लेना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को थाना लवन ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार आरोपीगण -शिवकुमार निराला उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गिंदोला थाना लवन और कल्याण सिंह नवरंगे उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम गिंदोला थाना लवन जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
: पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस सहायता केंद्र हिरमी का विधिवत उद्घाटन
Fri, Oct 25, 2024
बलौदाबाजार भाटापारा - अपराध नियंत्रण , कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हिरमी में स्थापित पुलिस सहायता केंद्र का पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने विधिवत रोजनामचा लेखन कार्य प्रारंभ कर उद्घाटन किया।
गौरतलब है कि ग्राम हिरमी, सुहेला थाना क्षेत्र के सबसे बड़े ग्रामों की श्रेणी में आता है। यहां अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र भी स्थापित है , जिसमें स्थानीय एवं दीगर राज्यों से काफी संख्या में श्रमिक कार्य करते हैं। इसके साथ ही यह ग्राम हिरमी व्यापारिक दृष्टिकोण से भी क्षेत्र में एक प्रमुख ग्राम की श्रेणी में आता है। स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा भी काफी समय से हिरमी में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की बात प्रकाश में लाई जा रही थी। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये अपराध में नियंत्रण तथा क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ग्राम हिरमी में आज पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस सहायता केंद्र हिरमी का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायता केंद्र में विधिवत रोजनामचा लेखन कार्य प्रारंभ कर पुलिस सहायता केंद्र हिरमी का विधिवत कार्य प्रारंभ किया गया। पुलिस सहायता केंद्र में सहायक उप निरीक्षक कमलेश्वर प्रसाद ठाकुर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है , साथ ही प्रधान आरक्षक संत कुमार बिंझवार , चार आरक्षक सहित कुल 06 पुलिस स्टाफ की तैनाती पुलिस सहायता केंद्र हिरमी में की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता केंद्र हिरमी में ग्राम कुथरौद , हिरमी , बरड़ीह , मोहरा , सकलोर , भालेसुर , फुण्डहरडीह , सेम्हराडीह , पत्थरचुवा , रेंगाडीह , भोथाडीह , परसवानी , कसहीडीह एवं पेण्ड्री को समाहित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में लगभग बारह वर्ष पहले ग्राम हिरमी में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया था , किंतु उसमें स्थाई पुलिस स्टाफ की तैनाती नहीं की गई थी।