: पुरी शंकराचार्यजी के आगामी उत्तरप्रदेश प्रवास की मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी जानकारी
Sun, Oct 20, 2024
वृंदावन - ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर एवं हिन्दू राष्ट्र प्रणेता अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज श्रीहरिहर आश्रम , वृन्दावन में अपनी 14 दिवसीय ( 05 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 ) प्रवास पूर्ण कर उत्तरप्रदेश में आगामी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान अंतर्गत आज 18 अक्टूबर को रात्रि लगभग सवा ग्यारह बजे मथुरा रेलवे स्टेशन से कोटा पटना एक्सप्रेस द्वारा जौनपुर प्रस्थान करेंगे। दूसरे दिन 19 अक्टूबर को दोपहर बारह बजे जौनपुर पहुंचकर सड़कमार्ग से निवासस्थल टी०डी० डिग्री कालेज पहुंचेंगे , इसी दिन सायं साढ़े पांच बजे शंकराचार्यजी का पत्रकार वार्ता आयोजित है। निवास स्थल पर 20 एवं 21 अक्टूबर को प्रात:कालीन सत्र में पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे से दर्शन , दीक्षा एवं संगोष्ठी आयोजित है जिसमें उपस्थितजन धर्म , अध्यात्म और राष्ट्र से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। वहीं उपरोक्त दोनों दिवसों को सायंकालीन सत्र में साढ़े पांच बजे से पुन: दर्शन के साथ आध्यात्मिक संदेश प्राप्त करने का सुअवसर भक्तजनों को उपलब्ध हो सकेगा। पुरी शंकराचार्यजी 22 अक्टूबर को दोपहर बारह बजे निवास स्थल से प्रस्थान कर सड़क मार्ग द्वारा भदोही रेलवे स्टेशन प्रस्थान करेंगे जहां से अपरान्ह ढाई बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस द्वारा मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर सायं चार बजे सड़कमार्ग द्वारा निवास स्थल ( प्रो. शिकायत ओझा का निवास) सरस्वती विद्या मंदिर परिसर लालगंज प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। इसी कड़ी में 23 एवं 24 अक्टूबर को प्रात:कालीन सत्र में दर्शन , दीक्षा तथा हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी तथा सायं सत्र में पुन: दर्शन एवं आध्यात्मिक संदेश श्रवण का सौभाग्य सुलभ होगा। यहां आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात पुरी शंकराचार्यजी 25 अक्टूबर को राष्ट्र रक्षा अभियान के अगले चरण के लिये प्रस्थान करेंगे। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।
: छह गोल्ड मैडल हासिल कर छग टीम ने विजेता ट्राफी पर किया कब्जा
Wed, Jun 12, 2024
सहारनपुर - पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा गांधी पार्क स्थित डा० भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सातवीं नेशनल पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन आठ जून से किया गया था। इसका शुभारंभ रिजनल स्पोर्ट्स आफिसर भारत अनिमेष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर स्टेडियम में ताइक्वांडो कोच प्रियंका चौहान , पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन भारत के महासचिव सुखदेव राज , टेक्निकल डायरेक्टर स्वराज सिंह , सभी राज्यों के महासचिव एवं प्रशिक्षक समेत अनेकों खिलाड़ियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये उपप्रशिक्षक मोहन आदित्य ने अरविन्द तिवारी को बताया कि सहारनपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी , जिसमें छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , राजस्थान , उत्तराखंड , उत्तरप्रदेश , हरियाणा , दिल्ली , कर्नाटक , तमिलनाडु , वेस्ट बंगाल , झारखंड इत्यादि राज्यों के लगभग एक सौ पचास मूक बधिर , नेत्रहीन , शार्टहाईट एवं व्हीलचेयर के प्रयोग करने वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें बवनापन , नेत्रहीनता , मानसिक दिव्यांगता , शारीरिक दिव्यांगता , लोकोमोटर दिव्यांगता , बोलने व सुनने की दिव्यांगता जैसे सभी विधाओं में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ आज समापन हुआ। अलग-अलग इवेंट में छग टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाते हुये प्रतिद्वंदियों को शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के आगे प्रतिद्वंदी नहीं टिक सके।बारह वर्षों से नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे उप प्रशिक्षक मोहन आदित्य के मेहनत के परिणामस्वरूप इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सर्वाधिक छह गोल्ड मैडल हासिल कर ओवरआल चैम्पियन पर अपना कब्जा जमा लिया। इसके अलावा दिल्ली की टीम पांच मेडल के साथ उपविजेता रही , जबकि कर्नाटक की टीम चार गोल्ड के साथ तीसरे नंबर पर रही। पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुखदेव राज और टैक्निकल डायरेक्टर स्वराज सिंह समेत अन्य अतिथियों ने मैडल जीतने वाले विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ टीम की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव अशोक तिर्की एवं उपप्रशिक्षक मोहन आदित्य , ब्लैक बेल्ट थर्ड डेन कुक्किवों तथा सहायक प्रशिक्षक अभिनव गोप , समाज कल्याण विभाग के विनय तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित किया है। वहीं आशा द होप के संस्था प्रमुख गौरव कपूर ने पूरी टीम को जीत की बधाई दी है। साथ ही सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उनके इस प्रतिभा के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया और भविष्य में उन्हें आगे बढ़ने के लिये यथा संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है। उल्लेखनीय है कि संस्था प्रमुख कपूर इन दिब्यांग बच्चों को आगे बढ़ाने में हमेश तत्पर रहते हैं और इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।ये हैं छग टीम के स्टार -सुनने और बोलने में अक्षम सुश्री इशिका अरोड़ा स्वर्ण पदक , सुनने और बोलने में अक्षम एमएसटी. लक्ष्मी प्रसाद स्वर्ण पदक , बौद्धिक विकलांगता अफ़रोज़ खान स्वर्ण पदक , सुनने और बोलने में अक्षम सुश्री परिनूर रजत पदक , सुनने और बोलने में अक्षम एमएसटी रमन रजत पदक , सुनने और बोलने में अक्षम कृष्णा दुबे स्वर्ण पदक , कोच और डायलिसिस तकनीशियन मोहन आदित्य शारीरिक दिव्यांगता स्वर्ण पदक एवं लोकोमोटर विकलांगता विशेष शिक्षिका सुश्री चंचला पटेल ने स्वर्ण पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
: ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने मथुरा सीट से किया नामांकन दाखिल
Thu, Apr 4, 2024
अरविन्द तिवारी की रिपोर्टमथुरा - उत्तरप्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीद्वार बनी सांसद हेमामालिनी ने आज अपना नामांकन भर दिया है। वे आज पूर्वान्ह ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंचीं और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन जमा किया। उन्होंने दो बार में दो अलग-अलग सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद हेमामालिनी काफी खुश नजर आईं इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, विधायक राजेश चौधरी और पूरन प्रकाश उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं। नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में हेमामालिनी ने कहा - मैं यही कहूंगी कि जनता के लिये और अधिक विकास कार्य करने के वास्ते मैं यहां पर तीसरी बार आई हूं और जो-जो काम रह गये हैं उन सभी को पूरा करूंगी। सबके साथ मिलकर यहां का विकास होगा। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जो काम मेरे सांसद रहते दो कार्यकाल में पूरे नहीं हो पाये , इस बार उन्हें पूरा कराने की पूरी कोशिश करूंगी। अबकी बार लोगों के हित में कई नई परियोजनायें शुरू होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां के लोगों की हर संभव मदद करेंगे। अपने प्रमुख मुद्दों के बारे में हेमामालिनी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मथुरा में यमुना की सफाई का काम पूरा करना , चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण और रेल पटरी का निर्माण जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने संवाददाताओं से बातचीत में सुरजेवाला के कथित आपत्तिजनक बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा - टारगेट उन्हीं लोगों को किया जाता है जो नाम वाले लोग हैं। जिनका नाम नहीं है उनको टारगेट करके फायदा क्या होगा ? बताते चलें सुरजेवाला ने हरियाणा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये हेमामालिनी को लेकर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सुरजेवाला का वह कथित वीडियो पोस्ट करते हुये इसकी आलोचना की है। हेमामालिनी ने एक अन्य सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि कांग्रेस नेतृत्व ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता ? उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीखना चाहिये कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना चाहिये। इस सवाल पर कि पिछले दस साल में यमुना साफ क्यों नहीं हो पाई ? हेमामालिनी ने कहा - यह इतना आसान नहीं है , पचास साल में भी किसी ने नहीं किया तो दस साल में करना मुश्किल है। फिर भी हम लोग हैं, पीएम मोदी हैं, सीएम योगी हैं, हम सब मिलकर जल्दी से यह काम कर लेंगे। इससे पहले बुधवार को हेमामालिनी ने यमुनाजी का पूजन किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि वह हर बार की तरह इस बार भी नामांकन से पहले यमुना पूजन के लिये आईं हैं। चूंकि बृहस्पतिवार को व्यस्तता रहेगी, इसलिये एक दिन पहले पूजन किया है। उन्होंने कहा पूजा करके हमें काफी सुकून मिला , हमने यमुनाजी से वादा किया है कि हम उन्हें साफ करेंगे। उल्लेखनीय है कि मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल तक था। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी जबकि आठ अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मथुरा से वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के चुनाव में सांसद चुनी गई हेमामालिनी को पार्टी ने लगातार तीसरी बार इस सीट से अपना उम्मीद्वार बनाया है।