: बाँकीमोंगरा मुख्य मार्ग सड़क जीर्णोद्धार प्रारंभ
Sat, Dec 4, 2021
आज बाकी मोगरा जोन अंतर्गत एसईसीएल के द्वारा गजरा चौक से सुतर्रा मोड़ तक की सड़क का डामरीकरण कार्य प्रारंभ कराया गया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड 66 की पार्षद कमला बरेड , एसईसीएल के अधिकारियों के साथ उपस्थित थी। विगत 6 महीनों से लगातार भारतीय जनता पार्टी बाकी मोगरा मंडल एवं बाकी मोगरा के तीनों भाजपा पार्षद वार्ड 65 पार्षद शैल राठौर, वार्ड 66 क्षेत्र की पार्षद कमला बरेड,वार्ड 67 की पार्षद प्रभावती सुधार साय जी द्वारा लगातार पत्राचार एसईसीएल जीएम से कर रहे थे, उक्त विषय पर क्षेत्र में आंदोलन धरना प्रदर्शन भी किया गया । वृहद आंदोलन की चेतावनी के बाद एसईसीएल एवं स्थानीय पार्षदों के मध्य द्विपक्षीय वार्ता भी हुई जिसमें Secl के द्वारा लिखित में यह आश्वासन दिया गया था कि बरसात के उपरांत नवंबर माह से रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा । आज रोड निर्माण शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय पार्षद एवं जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती कमला ब्रेड अपने साथियों के साथ उपस्थित थी । इस मौके पर उन्होंने कहा की यह पुरानी और अति आवश्यक मांग थी जिसे एसईसीएल ने पूरा किया जिसके लिए एसईसीएल के हम आभारी हैं उन्होंने इस कार्य हेतु एसईसीएल का धन्यवाद ज्ञापन किया
: युवा मंच प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के अध्यक्ष बने विकास सोनी व राजकुमार साहु को चुना गया सचिव
Fri, Dec 3, 2021
बांकीमोंगरा:- युवा मंच प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का गठन किया गया ।सर्वसम्मति से युवा मंच प्रेस क्लब व बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें विकास सोनी को सर्व सम्मति द्वारा अध्यक्ष चुना गया । एवं उपाध्यक्ष मनीष मंहत, सचिव राजकुमार साहु, कोषाध्यक्ष शत्रुहन पटेल, सहसचिव फिरत पाटले, विधीक सलाकार प्रमोद सोनी, संरक्षक चन्द्र कुमार श्रीवास, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण गुप्ता, दिलीप नेताम, सदस्य केशव पाल यादव, रितेश कुमार, धनेश्वर राजवाड़े, प्रवींस मनहर, ईश्वर जांगड़े, आशीष नाहक, रूपेश महंत, आयुष सिंह, चन्द्रकांत डिक्सेना, तखतराम, प्रकाश महंत, नरेश चौहान आदि सदस्य उपस्थित थे ।
: बांकीमोंगरा थाना अन्तर्गत मोंगरा बस्ती में अज्ञात कारण से युवक ने लगाई फासी
Mon, Nov 22, 2021
बांकीमोंगराः- कोरबा जिला के बांकीमोंगरा थाना अन्तर्गत मोंगरा बस्ती में अज्ञात कारणवश फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मिली जानकारी के अनुसार मोंगरा बस्ती स्व.बाबु लाल कुर्रे के घर के बगल में मृतक बिरज मरावी पिता हरदु लाल मरावी उम्र लगभग 20 वर्ष अपने चाचा रितु राम मरावी व उनके परिजनों के साथ रह रहे थे । मृतक व उनके चाचा रितु राम मरावी अपने परिवार के साथ अपने गांव लोरमी जिला मुंगेली छःग से 10-12 वर्षो से आकर स्व.बाबु लाल कुर्रे के किराया की घर मोंगरा बस्ती में चन्नी बनाकर बेचने का कार्य कर रहे है । उनके चाचा रितु राम मरावी ने बताया कि उनके भतीजा ( मृतक ) बिरज मरावी कल रात में खाना खाकर टीवी देखा , टीवी देखने के बाद रात 10-11 बजे हमेशा की तरह अपने रुम में सोने चला गया । वहीं रात में मोबाइल के द्वारा गाना चालु किया था जो सुबह तक चलते रहा है । सुबह 5ः30 बजे मृतक के चाची आशोदा बाई झाडु लगाने बाहर निकले वहीं मोबाइल में लगातार गाना बजते सुनकर बगल का दरवाजा खोला जो बंद नहीं था । दरवाजा खोलते ही देखा कि सामने में मृतक फासी के फंदे पर झुल रहे थे जिसे देख आशोदा बाई ने चिक-पुकार करने लगे जिससे परिवार के अन्य सो रहे सदस्य बाहर आकर देखे कि मृतक फासी लगा लिया है । घटना कि सुचना मृतक के चाचा रितु राम मरावी ने अपने बड़ा भाई यानी मृतक के पिता सहित अन्य अपने रिश्तेदार को फोन के माध्यम से जानकारी दिया की बिरज फासी लगा लिया है । जिसके बाद उनके पिता अपने गांव लोरमी से बांकीमोंगरा के लिए निकल पड़े वहीं रितु राम मरावी ने मोंगरा बस्ती के कोटवार सहित बांकीमोंगरा के थाना में सुचना दिया गया । इधर फासी की खबर लगते ही आसपास की लोगों का भीड़ इकठ्ठा हो गए । सुचना मिलते ही कोटवार घटना स्थल पहुंचे साथ ही घटना की सुचना मिलते ही बांकीमोंगरा के थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह स्वयं अपने स्टाफ प्र.आर दीपक खांडेकर , आर. राजेंद्र सिंह कंवर घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।